Posted on 19 Dec, 2016 3:22 pm

भोपाल : सोमवार, दिसम्बर 19, 2016, 13:10 IST

 

जनसंपर्क, जलसंसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक और पर्यावरणविद श्री अनुपम मिश्र के निधन पर दुख व्यक्त किया है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि श्री अनुपम मिश्र ने जल संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया। उनके द्वारा लिखी गई पुस्तकें, विशेष रूप से ‘‘आज भी खरे हैं तालाब’’ और ‘‘राजस्थान की रजत बूंदें’’ पाठकों द्वारा बहुत पंसद की गईं।

जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने दिवंगत श्री अनुपम मिश्र की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजन को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति देने की विनती ईश्वर से की है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent