Posted on 01 Dec, 2016 7:49 pm

भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 1, 2016, 15:52 IST
 

जनसंपर्क, जल संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में झाँसी रोड पर चितवां के पास बनाए जा रहे आवासों का आज स्थल-निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि निर्मित किए जा रहे आवास सर्व-सुविधा युक्त हों तथा यहाँ तीन उद्यान का भी निर्माण किया जाए। यह आवास प्रधानमंत्री आवास योजना में बनाए जा रहे हैं। इनका आवंटन विस्थापित परिवारों को किया जाएगा। रिंग रोड निर्माण के कारण विस्थापित परिवारों को नए स्थान पर बसाया जाएगा।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने मौके पर चले रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन भी किया। उन्होंने निर्देश दिए कि रिंग रोड से विस्थापित लोगों को एक ही स्थान पर रहवास सुविधा दी जाए। चितवां के पास कुल 580 आवास बनेंगे। प्रथम चरण में 306 आवास बनेंगे। नागरिकों को सड़क, पानी, बिजली की सुविधा भी दी जाएगी। बुनियादी सुविधाओं और सौन्दर्यीकरण पर 3 करोड़ 87 लाख रूपये व्यय होंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent