जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने की गायिका अलका याग्निक से मुलाकात
Posted on 04 Dec, 2016 7:34 pm
भोपाल : रविवार, दिसम्बर 4, 2016, 17:12 IST | |
जनसम्पर्क, जल-संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज जम्बूरी मैदान पर जन-कल्याण की योजनाओं पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रख्यात गायिका सुश्री अलका याग्निक के आगमन पर उनसे मुलाकात की। जनसम्पर्क मंत्री से सुश्री अलका ने कहा कि उन्हें मध्यप्रदेश में प्रस्तुति से विशेष आनंद मिलता है। पूर्व में कई बार वे भोपाल, इंदौर और दतिया महोत्सव में दतिया आकर भी प्रस्तुति कर चुकी हैं। इस अवसर पर संस्कृति आयुक्त श्री राजेश मिश्रा उपस्थित थे। आज सुश्री अलका याग्निक ने अनेक देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किये। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश