Posted on 13 Nov, 2016 6:16 pm

भोपाल : रविवार, नवम्बर 13, 2016, 17:46 IST
 

जनसंपर्क, जल-संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज यहाँ लोक-मंथन में भागीदारी के लिए आईं केन्द्रीय कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति जुबीन ईरानी से भेंट की। मंत्री डॉ. मिश्रा ने लोक-मंथन में आए अन्य विद्वानों से भी भेंट की।

जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा  ने आज यहाँ विधान सभा सभाकक्ष में तीन दिवसीय ‘लोक मंथन’ कार्यक्रम के प्रथम सत्र में पहुँचकर  अनेक अतिथि प्रतिभागियों से भेंट की। कार्यक्रम संस्कृति विभाग, भारत भवन और प्रज्ञा प्रवाह  संस्था ने  आयोजित किया है। मंत्री डॉ. मिश्रा  ने लोक-मंथन में आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह श्री सुरेश सोनी, जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद गिरि, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी और प्रज्ञा प्रवाह के संयोजक श्री सदानंद सप्रे, विभिन्न राज्य से आए अन्य प्रतिभागियों से मुलाकात एवं  चर्चा की। मंत्री डॉ. मिश्रा ने आज राज्य सभा सदस्य श्री विनय सहस्त्रबुद्धे से भी भेंट की।

प्रदर्शनी का अवलोकन

जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने आज विधानसभा परिसर में आयोजित विकास एवं कला प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। यह प्रदर्शनी तीन दिवसीय लोक-मंथन के अवसर पर लगायी गई है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent