Posted on 28 Dec, 2016 3:57 pm

भोपाल : बुधवार, दिसम्बर 28, 2016, 11:25 IST

 

जनसंपर्क, जल संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुंदरलाल पटवा के अवसान पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने अपने शोक संदेश में कहा कि श्री सुंदरलाल जी पटवा के अवसान से एक युग समाप्त हो गया है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि स्व. श्री सुंदरलाल जी पटवा ने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया। उन्होंने जन-कल्याण, सुशासन और समाज के दीन-हीन वर्ग की भलाई के लिए लगातार कार्य किया।

जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने स्व. श्री पटवा की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजन को यह दुख सहने की शक्ति देने की ईश्वर से विनती की है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent