Posted on 20 Oct, 2016 5:31 pm

भोपाल : गुरूवार, अक्टूबर 20, 2016, 16:52 IST
 

जनसंपर्क, जल संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ राजनेता श्री सत्यदेव कटारे के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि श्री कटारे मध्यप्रदेश विधानसभा में अपनी सक्रिय भूमिका के लिए जाने जाते थे। कुछ समय से गंभीर अस्वस्थता के बावजूद उन्होंने सदन में उपस्थित लेने में रूचि ली। वे ओजस्वी वक्ता और जनहित के मुद्दे उठाने वाले समर्पित नेता थे। श्री कटारे सार्वजनिक जीवन में शून्य से शिखर की ओर बढ़ने के लिए सक्रिय रहे। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि श्री कटारे के निधन से उनका मन आहत है।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने दिवंगत श्री कटारे की आत्मा की शांति और शोकाकुल कटारे परिवार एवं उनके मित्रों, शुभचिंतकों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की विनती ईश्वर से की है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent