Posted on 14 Dec, 2016 5:24 pm

भोपाल : बुधवार, दिसम्बर 14, 2016, 16:12 IST
 

जनसंपर्क, जल संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा 15 एवं 16 दिसम्बर को डबरा (जिला ग्वालियर) और दतिया के दौरे पर रहेंगे। मंत्री डॉ. मिश्रा 15 दिसम्बर को दतिया जिले के ग्राम गरेरा में महिलाओं के लिए घरेलू कृषि यंत्र वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। ये कृषि यंत्र कृषि कार्यों को आसान बनाने के लिए भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान, झाँसी द्वारा विकसित किए गए हैं। इन यंत्रों से महिलाओं को घर बैठे छोटे-छोटे कृषि कार्यों को संपादित करने में आसानी होगी।

जनसंपर्क मंत्री इसी दिन डबरा में बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। मंत्री डॉ. मिश्रा 16 दिसम्बर को दतिया में कारावास में विजिटर मेनेजमेंट सिस्टम के शुभारंभ समारोह में हिस्सा लेंगे। इसी दिन भांडेर में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात्रि में दतिया से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent