जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने किया पोस्टर विमोचन
Posted on 15 Mar, 2017 6:47 pm
भोपाल : बुधवार, मार्च 15, 2017, 18:09 IST |
|
जनसंपर्क, जल-संसाधन और संसदीय कार्य डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज निवास पर आगामी चेटीचंड के अवसर पर सेवा और सिंधु सेना संस्था की ओर से प्रकाशित भगवान झूलेलाल धर्मयात्रा पोस्टर का विमोचन किया। इस मौके पर संस्था के प्रमुख श्री दुर्गेश केसवानी, श्री सौरभ गंगारामानी, श्री राकेश शेवानी, श्री मोहन बिजलानी, श्री मनोज रायचंदानी, श्री राकेश कुकरेजा, श्री जयपाल सचदेव और श्री तुलसी नेनवानी आदि उपस्थित थे। चेटीचंड कार्यक्रम की श्रृंखला में यह धर्मयात्रा युवाओं की वाहन रैली के रूप में 26 मार्च को नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश