Posted on 24 Mar, 2018 5:49 pm

 

जनसंपर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया में आयोजित चिकित्सा परामर्श शिविर का शुभारंभ किया। शिविर का आयोजन मंशापूर्ण हनुमंत सेवा समिति के तत्वावधान में नगर के व्यापारियों एवं समाज सेवियों ने किया। शिविर में फिजीशियन, कैंसर विशेषज्ञ, न्यूरो र्सजन, ह्रदय रोग, गुर्दा रोग, स्त्री रोग से संबधित चिकित्सा विशेषज्ञों ने पंजीकृत रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

मंत्री डॉ. मिश्र ने इस मौके पर कहा कि मध्यप्रदेश सरकार चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है। प्रदेश मे नि:शुल्क दवाएं नि:शुल्क मेडीकल जांच की सुविधा नागरिकों को दी जा रही हैं। दतिया में मेडीकल कॉलेज भी शीघ्र ही शुरू होगा। उन्होंने शिविरों के आयोजन के पहले व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता बताई।

कार्यक्रम में जनसंपर्क मंत्री ने सभी डॉक्टरों का काउंटर पर जाकर पुष्पहारों से स्वागत किया। शिविर में वरिष्ठ रक्त कैंसर विशेषज्ञ दिल्ली डॉ. दिनेश भूरानी, वरिष्ठ न्यूरो सर्जन ग्वालियर डॉ. अविनाश शर्मा, वरिष्ठ किडनी रोग विशेषज्ञ नेफ्रोलॉजी ग्वालियर डॉ. मनीष गुप्ता, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राम रावत, ग्वालियर डॉ. ऋचा शर्मा, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ ग्वालियर तथा डॉ. अनुपमा वांदिल वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ मुरैना ने शिविर में आए मरीजों को देखा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent