Posted on 09 Sep, 2016 8:45 pm

भोपाल : शुक्रवार, सितम्बर 9, 2016, 19:28 IST
 

जनसंपर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज दतिया में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में 120 महिला हितग्राहियों को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन वितरित किए। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में निर्धनों के कल्याण के लिए कार्य तेजी से चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा रियायती मूल्य पर अनाज, विद्यार्थियों को यूनिफार्म, साईकिल, अस्पतालों में निःशुल्क उपचार और महिलाओं के सम्मान के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिससे उसका लाभ हर गरीब को मिल सके।

इस मौके पर अनेक जन-प्रतिनिधि सहित गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

ग्राम बरोह को मिलेगा हाई स्कूल भवन

डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्राम बरोह में एक करोड़ की लागत के शासकीय हाई स्कूल भवन का शिलान्यास किया। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थियों को पाठ्य-पुस्तकें और अन्य सुविधाऐं देकर राज्य शासन ने उन्हें बेहतर शिक्षा दिलवाने की व्यवस्था की है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent