Posted on 29 Oct, 2016 6:28 pm

भोपाल : शनिवार, अक्टूबर 29, 2016, 17:50 IST
 

जनसंपर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश के नागरिकों को दीप पर्व की हार्दिक बधाई दी हैं। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि रोशनी का यह त्यौहार हमें समस्त भेदभाव समाप्त कर एक-दूसरे से जुड़े रहने, अपनी और दूसरों की जिंदगी में खुशहाली लाने के साथ ही अपने मोहल्ले, नगर, गाँव और बस्ती में विकास का उजियारा फैलाने के लिए सक्रिय रहने का संदेश देता है।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि देश की मिल-जुलकर त्यौहार मनाने की परम्परा को दीपावली नया आयाम देती है। जनसंपर्क मंत्री ने आशा व्यक्त की है कि तीव्र प्रगति की ओर बढ़ रहे मध्यप्रदेश में आने वाला वर्ष जन-जन के लिए और अधिक प्रसन्नता लाने वाला वर्ष होगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent