Posted on 31 Dec, 2016 3:59 pm

भोपाल : शनिवार, दिसम्बर 31, 2016, 15:54 IST
 

जनसंपर्क, जल-संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का आज दतिया में मुस्लिम आवाम एसोसिएशन ने नव वर्ष 2017 की पूर्व संध्या पर स्वागत किया। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने नए साल के लिए बधाई दी और मुबारकबाद पत्र भी भेंट किया। एसोसिएशन ने पूरे मुल्क के लिए अमन, सुकून और भाई-चारे के लिए दुआ भी की।

बड़ौनी में भी हुआ जनसंपर्क मंत्री का स्वागत

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर ग्राम बड़ौनी में जनसंपर्क, जल-संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर नव वर्ष की शुभकामनाएँ दी गईं और स्वागत भोज का आयोजन किया गया। स्वागत समारोह में सेवढ़ा विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रजापति, मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष श्री अवधेश नायक आदि उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent