जननी सुरक्षा एवं प्रसूति अवकाश सहायता राशि भुगतान 15 अगस्त तक सुनिश्चित करें
Posted on 11 Aug, 2016 5:51 pm
भोपाल : गुरूवार, अगस्त 11, 2016, 17:37 IST | |
मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री व्ही. किरण गोपाल ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन-सह-अस्पताल अधीक्षक से जननी सुरक्षा एवं प्रसूति सहायता योजना के लम्बित पात्र प्रकरण की राशि का भुगतान 15 अगस्त तक सुनिश्चित करने के साथ ही आगे आने वाले प्रकरणों का सक्षम अधिकारी के माध्यम से तुरंत भुगतान करने को कहा है। यदि कोई आवेदक इन दोनों योजनाओं के लाभ के लिये पात्र नहीं है तो उसे उसकी अपात्रता के कारणों का लिखित उत्तर दें। होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई श्री गोपाल ने कहा है कि जननी सुरक्षा एवं प्रसूति अवकाश सहायता योजना का कोई भी प्रकरण किसी भी स्थिति में सी.एम. हेल्पलाइन अथवा एम.पी. समाधान ऑनलाइन पर लम्बित न रहे। यदि कोई पात्र प्रकरण इन दोनों साइट पर लम्बित पाया जाता हैं, तो निराकरण समय पर न करने वाले अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश