Posted on 21 Sep, 2018 12:52 pm

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज छिन्दवाड़ा जिले के परासिया में जनसभा के दौरान 84 करोड़ 66 लाख 98 हजार रूपये लागत के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान केन्द्रीय रेल और कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल उपस्थित थे। श्री चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि संबल योजना गरीबों की जिंदगी बदलने वाली योजना है। उन्होंने इसके तहत मिलने वाली सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी। श्री चौहान ने सरल बिजली बिल योजना और मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश का कोई घर अब अंधेरे में नहीं रहेगा और सभी घरों में बिजली दी जायेगी। इस योजना में 5 एकड़ तक के किसान व छोटे व्यापारियों को भी शामिल किया गया है। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति बिना जमीन के नहीं रहेगा। उन्हें पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने छिन्दवाड़ा जिले के विकासखंड परासिया की पेंचव्हेली समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत 32 करोड़ 44 लाख रूपये लागत के मंधान बांध निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। विकासखंड परासिया के ग्राम भोकई की 72 लाख रूपये व जमुनिया पठार की 67 लाख 98 हजार रूपये लागत की मुख्यमंत्री ग्रामीण नलजल योजना, तहसील परासिया में 10 करोड़ रूपये लागत के 30 बिस्तर क्षमता के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के उन्नयन कार्य, ग्राम सहपानी में एक करोड़ रूपये लागत के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण कार्य तथा 39 करोड़ 45 लाख 38 हजार रूपये लागत के छिन्दवाडा से खजरी-फुटेरा से सिरगोरा (शिवपुरी) तक 18 कि.मी. लंबे मार्ग के उन्नयन और चौड़ीकरण कार्य का भूमिपूजन/शिलान्यास भी किया। 

कार्यक्रम में केन्द्रीय रेल और कोयला मंत्री श्री गोयल ने कहा कि छिन्दवाड़ा में चार तथा बैतूल जिले में दो खदानें जल्दी ही शुरू होंगी। जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के लिये परासिया में एक सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम बनाया जायेगा।    

कार्यक्रम में सांसद श्री प्रभात झा, किसान कल्याण और कृषि विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, महापौर श्रीमती कांता सदारंग, विधायकगण सर्वश्री चौधरी चंद्रभान सिंह व नानाभाऊ मोहोड, महाकौशल विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री संतोष जैन, क्षेत्र के जन-प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent