Posted on 04 Jun, 2019 7:03 pm

प्रदेश में 50 हजार से अधिक लोगों के सहयोग से 7 मीटर लम्बी और 11 मीटर चौड़ी बाघ की वृहद चित्रकृति तैयार की जायेगी। वन विभाग द्वारा तैयार बाघ आकृति को 96 अलग-अलग टुकड़ों में प्रदेश के विभिन्न नगरों और गाँवों में जन-सहयोग से छाप लगाकर रंगा जायेगा। कृति का अनावरण अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर 29 जुलाई को होगा।

उल्लेखनीय है कि शासन और जन-सहयोग के समन्वित प्रयासों से मध्यप्रदेश में बाघों की संख्या बढ़ी है। सम्पूर्ण विश्व में बाघों ने मध्यप्रदेश को पहचान दिलाई है। विगत वर्षों में वन और वन्य प्राणी संरक्षण के प्रयासों ने इसमें सतत् योगदान दिया है। इसी से उत्साहित होकर वन विभाग ने यह वृहद चित्र जन-सहयोग से बनाने का निर्णय लिया है।

सीधी में संजय टाइगर रिजर्व द्वारा 6 जून को गायत्री मंदिर परिसर में शाम 4 से 7 बजे तक 'आओ बाघ बनायें, मिलकर बाघ बचायें' कार्यक्रम किया जा रहा है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे कार्यक्रम में शामिल होकर बाघ पर चित्रकृति छाप अंकित कर इस अनूठी पहल में अपना योगदान दें।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent