Posted on 04 Dec, 2016 3:50 pm

भोपाल : रविवार, दिसम्बर 4, 2016, 14:24 IST
 

जन-कल्याण की योजनाओं पर देश का अब तक का सबसे बड़े प्रशिक्षण समागम में प्रदेश के आंचलिक जन-जातीय प्रतिनिधि लोक नृत्यों का उपस्थित समुदाय ने भरपूर आनंद लिया। विभिन्न क्षेत्रों से आए लोक गायकों और लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से भाव-विभोर कर दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत डिंडोरी जिले के गोंड-गुदुमबाजा वाद्य नृत्य से हुई। यह नृत्य श्री मुरारीलाल भार्वे और उनकी टीम ने किया। डिंडोरी का सुप्रसिद्ध लोकनृत्य बैगा कदमा सैला श्री भद्दूसिंह उफड़िया ने प्रस्तुत किया। बुन्देलखण्ड का नौरता बधाई नृत्य श्री अरविंद यादव सागर की टीम ने किया। सागर के ही श्री मनीष यादव ने बुंदेल-बरेदी नृत्य प्रस्तुत किया। गोण्डा-ठाठ्या नृत्य बैतूल जिले के श्री अर्जुन बाघमारे, हरदा जिले के श्री मंशाराम के दल ने कोरकू गदली थापटी नृत्य, झाबुआ का ख्याति प्राप्त भील-भगोरिया नृत्य श्री गोविद गेहलोत बाग जिला धार और उज्जैन की सुश्री स्वाति उखले ने मालवी-मटकी नृत्य प्रस्तुत किया।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent