Posted on 09 Apr, 2017 9:20 am

भोपाल : रविवार, अप्रैल 9, 2017, 19:58 IST
 

मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के अटेर विधानसभा उप चुनाव में छुटपुट घटनाओं को छोड़कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक मतदान हुआ। बाँधवगढ़ उप-चुनाव में भी बिना किसी व्यवधान के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। दोनों निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 6 बजे मॉक पोल के बाद सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान में मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह ने दी।

श्रीमती सलीना सिंह ने बताया कि मॉक पोल के दौरान अटेर के 118-सकरगया में कन्ट्रोल यूनिट, 243-फूफकलां-1 में बैलेट यूनिट, सेन्ट्रल यूनिट और वीवीपीएटी तथा 41-निवारी, 264 बिन्दवा एवं 164 पावई में वीवीपीएटी बदली गई। मतदान के दौरान 41-निवारी एवं 164 पावई में वीवीपीएटी, 118 सकरिया में सेन्ट्रल यूनिट, 243 फूफकलां में पूरा सेट बदला गया।

बाँधवगढ़ में मॉकपोल के दौरान 6 ईवीएम बदली गई। इनमें 7-करनपुरा में वीवीपीएटी, 69-अमदरा में वीवीपीएटी व बीयू और 207-नौरोजाबाद में पूरा सेट बदला गया। मतदान के दौरान 72-बिलासपुर में वीवीपीएटी, 136-उमरिया एवं 253- मरदारी में पूरा सेट (बीयू, सीयू एवं वीवीपीएटी) बदला गया। मतदान के समय 72-बिलासपुर में वीवीपीएटी, 136-उमरिया एवं 253-मरदारी में पूरा सेट बदला गया।

श्रीमती सिंह ने बताया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिये अटेर में सीएपीएफ की 10, एसएएफ की 5 कम्पनी, स्थानीय पुलिस के अलावा 215 होमगार्ड तैनात किये गये थे। सुरक्षा की आवश्यकता को देखते हुए 2 और एसएएफ की कम्पनी दतिया और मुरैना से भेजी गई। बाँधवगढ़ में सीएपीएफ की 2 तथा एसएएफ की 3 कम्पनी तैनात रही। स्थानीय पुलिस के अतिरिक्त 140 होमगार्ड ने भी सुरक्षा मोर्चा सम्हाला। चुनाव की घोषणा के बाद अब तक अटेर में 88 गैर लायसेंसी तथा 23 हजार 800 लायसेंसी शस्त्र जब्त करवाये गये। पुलिस द्वारा छापे की कार्रवाई में 16 लाख 49 हजार रूपये मूल्य की 4355 लीटर शराब जब्त की गई। कुल 70 छापे डालकर 70 व्यक्ति की गिरफ्तारी कर 295 के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। बाँधवगढ़ में 3 गैर लायसेंसी और 697 लायसेंसी हथियार जब्त हुए। इसी तरह 42 छापे की कार्रवाई में 21 लाख 90 हजार 340 रूपये मूल्य की 1445 लीटर शराब जब्त कर 42 व्यक्ति की गिरफ्तारी तथा 30 के विरूद्ध कार्यवाही की गई। आबकारी विभाग के अमले ने अटेर में 39 बल्क लीटर तथा बाँधवगढ़ में 110 बल्क लीटर शराब की जब्ती कर संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई की। चुनाव अवधि में अटेर में 24 लाख 31 हजार तथा बाँधवगढ़ में 51 लाख 20 हजार रूपये की जब्ती हुई।

श्रीमती सिंह ने बताया कि अटेर में मतदान शुरू होने के बाद मतदान 128 पाली में वीवीपीएटी में गलत पर्ची निकलने की शिकायत झूठी पाई गई। सांकरी में बूथ कैप्चरिंग की शिकायत भी झूठी निकली। यहाँ मतदान एजेन्टों के बीच विवाद हुआ था। मतदान केन्द्र के बाहर भी ग्रामीण आपस में विवाद करने लगे थे। पुलिस बल की सहायता से स्थिति को नियंत्रित कर मतदान जारी रखा गया। अटेर के 258, 259 ज्ञानपुर बूथ लूटने की शिकायत भी झूठी पाई गई। मूनपुरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 266, 267, 268 तथा सिंगपुरा के 277 और 278 मतदान केन्द्र में उपद्रव होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया तथा मतदान शांतिपूर्ण जारी रहा। मूनपुरा में एक व्यक्ति जबर्दस्ती मतदान केन्द्र में घुसने की कोशिश कर रहा था, जिसके कारण विवाद की स्थिति बनी। इस तरह 234-चाकड़ा एवं 35-36 अगदपुरा में फर्जी मतदान की शिकायत असत्य पाई गई। बरही के मतदान केन्द्र क्र. 254, 255 में रिटर्निंग ऑफिसर को दूरभाष पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मतदान बाधित होने की दी गई सूचना भी असत्य पाई गई। कनवार के केन्द्र क्रं. 281, 282 में भी कुछ व्यक्तियों द्वारा मतदान बाधित करने की शिकायत निराधार पाई गई। उदनखेड़ा के मतदान केन्द्र क्रं. 75 पर मारपीट की घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस टीम द्वारा किये गये निरीक्षण में ऐसी कोई घटना होना नहीं पाया गया।

छ: पुलिसकर्मी स्थानांतरित

श्रीमती सिंह के अनुसार निर्वाचन आयोग ने अटेर, फूफ, ऊमरी, सुरपुरा, पावई और बरोही के थाना प्रभारी को स्थानांतरित कर दिया।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश