Posted on 05 Nov, 2016 5:43 pm

भोपाल : शनिवार, नवम्बर 5, 2016, 17:35 IST
 

शिक्षा विभाग द्वारा समग्र छात्रवृत्ति वितरण योजनांतर्गत मिशन वन क्लिक के माध्यम से छात्रवृत्ति राशि सीधे बच्चों के खाते में अंतरित की जाएगी। समग्र छात्रवृत्ति अंतर्गत जिले में कक्षा पहली से 12वीं तक समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में दर्ज विद्यार्थियों की मेपिंग हो चुकी है। इन पात्र छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में एक क्लिक के माध्यम से राशि अंतरित की जाएगी।

इसके पूर्व इन छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदनों में शालाओं द्वारा प्रविष्ठ कराए गए खातों को संबंधित बैंकों से परीक्षण कराया गया है। बैंकों से सत्यापित एवं गैर सत्यापित खातों की जानकारी समग्र पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है। छात्रवृत्ति राशि के अंतरण से पूर्व पोर्टल पर डीडीओ के लॉगइन में इन गैर सत्यापित बैंक खातों के पुनर्मिलान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent