Posted on 17 Sep, 2018 12:35 pm

 

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य के बेहतर क्रियान्वयन के लिये भोपाल में 18 और 19 सितम्बर को उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश के काउंसलर और एमटीपी प्रशिक्षित चिकित्सा अधिकारियों को पॉक्सो एक्ट, एमटीपी एक्ट और यौन एव प्रजनन स्वास्थ्य आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा। आईपास डेवलपमेन्ट फाउण्डेशन के सहयोग से 'एक्सपांडिंग एक्सेस टू सेक्सुअल एण्ड रिप्रोडक्टिव हैल्थ सर्विसेस' कार्यक्रम का शुभारंभ मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री एस.धनराजू 18 सितम्बर को होटल मेरियट में प्रात: 11 बजे करेंगे।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का क्रियान्वयन वर्ष 2014 से प्रदेश के 11 जिलों में किया जा रहा है। इसमें किशोर-किशोरियों से जुड़ी समस्याएँ- रक्ताल्पता, पोषक आहार, कम उम्र में गर्भधारण, नशा, मानसिक तनाव, आक्रमकता, अवसाद आदि के निराकरण के लिये प्रयास किये जाते हैं। साथ ही, पोषण, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, नशे के दुष्प्रभाव, हिंसा एवं चोट, असंचारी रोग आदि पर आधारित जागरूकता गतिविधियाँ जैसे किशोर मित्र स्वास्थ्य क्लीनिक और समुदाय आधारित गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent