चालकों - परिचालकों का समग्र पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य
Posted on 02 Nov, 2016 5:48 pm
भोपाल : बुधवार, नवम्बर 2, 2016, 17:42 IST | |
जिले के समस्त व्यवसायिक परिवहन यान के चालकों एवं परिचालकों से कहा गया है व्यवसायिक परिवहन यान के चालकों एवं परिचालकों का शत-प्रतिशत पंजीयन अनिवार्य किया गया है। जिले के समस्त व्यवसायिक परिवहन यान चलाने वाले चालकों एवं परिचालकों को अपने लायसेंसो का समग्र पोर्टल पर अनिवार्यतः पंजीयन कराने के निर्देश दिए है। प्रत्येक व्यवसायिक परिवहन यान के चालक-परिचालक परिवहन कार्यालय में अपने-अपने लायसेंस के साथ समग्र आई.डी. की प्रति साथ लाकर पंजीयन करा सकते हैं। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश