Posted on 03 Nov, 2016 4:11 pm

भोपाल : गुरूवार, नवम्बर 3, 2016, 16:00 IST
 

राज्य शासन ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मई, 2016 में चयनित दंत शल्य चिकित्सकों में से 11 चिकित्सक की नियुक्ति निरस्त कर दी है। चयनित उम्मीदवारों को कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर नियुक्त करते हुए एक माह की अवधि में पद-स्थापना स्थल पर अनिवार्य रूप से कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया था। पी.जी. कोर्स वाले चिकित्सकों को दिसम्बर तक कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति प्रदान की गयी थी, लेकिन 11 चिकित्सक ने आज तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। इनका पी.जी. कोर्स वर्ष 2017 से 2019 की अवधि में समाप्त होगा।

नियुक्ति निरस्त होने वाले दंत शल्य चिकित्सक में डॉ. प्रांजल नागर की पद-स्थापना सिविल अस्पताल सिरोंज, जिला विदिशा, डॉ. रुचिका लाठर की रायसेन, डॉ. दिवाश्री शर्मा अमरपाटन जिला सतना, डॉ. ऋचा मिश्रा नरसिंहपुर, डॉ. प्रियंक भगत राँझी जिला जबलपुर, डॉ. गोविंद रावत भिण्ड, डॉ. रुद्रकुमार गुप्ता बड़नगर जिला उज्जैन, डॉ. सुचिता नायर इटारसी जिला होशंगाबाद, डॉ. पल्लवी पेटकर बुरहानपुर, डॉ. नेहा मंसोरिया बेगमगंज जिला रायसेन और डॉ. पारस कुमार रावत की जिला चिकित्सालय राजगढ़ में की गयी थी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent