Posted on 03 Nov, 2016 8:18 pm

एफएओ का विशेषज्ञ दल 4 से 9 नवम्बर तक प्रदेश के दौरे पर 

 

भोपाल : गुरूवार, नवम्बर 3, 2016, 18:34 IST
 

मध्यप्रदेश के बीहड़ क्षेत्रों के विकास के लिये फूड एण्ड एग्रीकल्चर आर्गेनाइजेशन का विशेषज्ञ दल 4 से 7 नवम्बर तक मुरैना में भिण्ड, ग्वालियर और श्योपुर जिले में बीहड़ क्षेत्रों में ग्रीन एग्रीकल्चर के संबंध में फील्ड भ्रमण के साथ ही अधिकारियों से चर्चा करेगा। भ्रमण के बाद दल 8 नवम्बर को भोपाल में अनुभवों के आधार पर बीहड़ क्षेत्र के विकास की रूपरेखा के संबंध में अधिकारियों से चर्चा करेगा। नौ नवम्बर को विशेषज्ञ दल और कृषि, वन, पशुपालन, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण, जल-संसाधन, पंचायत राज, मण्डी बोर्ड की संयुक्त बैठक में इन्सेप्शन वर्कशॉप में पूरी योजना के संबंध में प्रस्तुतिकरण होगा।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय तथा कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्रालय द्वारा खाद्य एवं कृषि संस्थान संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से ग्रीन एग्रीकल्चर के संबंध में विभिन्न राज्य का दौरा किया जा रहा है। प्रदेश में 4 नवम्बर को एफएओ का विशेषज्ञ दल मुरैना पहुँचेगा, जहाँ वह चंबल संभाग के जिलों में उपलब्ध बीहड़ों में ग्रीन एग्रीकल्चर के संबंध में अध्ययन करेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent