Posted on 10 Jun, 2016 12:29 pm

भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा हाल ही भारतीय टीम के लिए नियुक्त अंतर्राष्ट्रीय कयाकिंग-केनोइंग कोच सुश्री एलेक्सेंड्रा मारिया पिन्टो ने खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया से भेंट कर प्रदेश में खेलों को मिल रही सुविधाओं पर प्रसन्नता जताई। इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण की रीजनल डायरेक्टर सुश्री मीना वोरा, संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन, मध्यप्रदेश कयाकिंग-केनोइंग के कोच श्री देवेन्द्र गुप्ता उपस्थित थे।

भारतीय अंडर-20 की कयाकिंग-केनोइंग टीम के प्रशिक्षण शिविर का जायजा लेते हुए सुश्री पिन्टो ने खिलाड़ियों से कहा कि चमत्कार से नहीं, मेहनत से ही कामयाबी मिलती है। उन्होंने कहा कि अपने देश का प्रतिनिधित्व करना गौरव की बात होती है।

खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को हरसंभव मदद कर रही है और बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। सारी सुविधाएँ उपलब्ध हैं और अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक की नियुक्ति से हमें और बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent