Posted on 03 Sep, 2016 7:59 pm

 

राजस्व मंत्री श्री गुप्ता की उपस्थिति में हुआ प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण  

 

भोपाल : शनिवार, सितम्बर 3, 2016, 17:01 IST
 

राजस्व, विज्ञान एवं प्रौधोगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता की उपस्थिति में चने और मूंग के आटे से इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शासकीय सम्राट अशोक माध्यमिक शाला में मूर्तिकार श्री अशोक भारद्वाज द्वारा दिया गया। इन प्रतिभाओं का विसर्जन तालाब में किये जाने पर जलीय जीव इन्हें आहार के रूप में उपयोग कर लेते हैं।

श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसी गणेश प्रतिमाओं से जहाँ हम जल प्रदूषण से बचेंगे वहीं जलीय जीवों को आहार भी मिलेगा। उन्होंने विद्यालय परिसर में पौध-रोपण भी किया। पौध-रोपण में जिज्ञासा समाज कल्याण सेवा समिति, तरुण जन कल्याण समिति, स्व. माधवराव स्मृति शिक्षा जन कल्यण समिति और राजू एजूकेशन एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी सहयोग कर रही हैं। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent