Posted on 16 Mar, 2018 3:42 pm

 

उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील का गाँव खड़ोतिया काफी पहले ओडीएफ घोषित हो चुका है। सरपंच की लगातार सजगता से यह गाँव आज भी स्वच्छता में अव्वल बना हुआ है। गाँव के हर घर में शौचालय हैं और बाहर डस्टबिन रखे हुए हैं। गाँव में ही कचरे की छटाई करके नाडेप में उपयोग होने वाले कचरे से खाद बनाई जाती है। गाँव में आने वाले आगन्तुक आश्चर्यचकित होकर कहते हैं कितना चकाचक है यह गाँव!

गाँव में सार्वजनिक उपयोग के लिए बनाए गए सामुदायिक शौचालय के साथ घरों में 315 शौचालयों का उपयोग हो रहा है। सरपंच बने सिंह शान से कहते हैं कि हमारे गाँव में कोई भी खुले में शौच नहीं जाता। गाँव की साफ-सफाई के लिए एक नियमित सफाई कर्मचारी नियुक्त हैं जो नियमित रूप से गाँव में सफाई करता है। गाँव के घरों में शौचालय बनाने के लिए काफी मेहनत की गई। आज गाँव के 135 घरों में शौचालय हैं। ग्रामीणों को 12-12 हजार रुपये का अनुदान देकर शौचालय बनवाए गए। शेष घरों में 10 हजार रुपये की लागत से पुराने शौचालय बने हुए है। गाँव में बीपीएल अनुसूचित जाति- जनजाति के लोगों को अनुदान राशि उपलब्ध करवाई गई है। महिला मुखिया वाले पिछडा वर्ग के परिवारों को भी अनुदान राशि दी गई हैं।

सक्सेस स्टोरी (उज्जैन)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

 

Recent