घोड़ाडोंगरी विधानसभा उप चुनाव में 74.48 प्रतिशत मतदान हुआ
Posted on 30 May, 2016 11:35 am
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के 132-घोड़ाडोंगरी (अजजा) विधानसभा सीट के लिये आज हुए उप चुनाव में मतदान का प्रतिशत 74.48 रहा। निर्वाचन क्षेत्र के 76.59 प्रतिशत पुरुष तथा 72.27 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाले। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच मतदान शांति से सम्पन्न हुआ।
निर्वाचन क्षेत्र के सभी 340 मतदान-केन्द्र में सुबह से ही मतदाताओं की कतारें लग गयी थी। पूर्वान्ह 11 बजे तक 37.79 निर्वाचकों ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया था। दोपहर 2 बजे तक 48.72 प्रतिशत तथा 3 बजे तक लगभग 62 प्रतिशत तथा शाम 5 बजे तक 71.48 प्रतिशत मतदान हो चुका था। शाम 5 बजे तक मतदान-केन्द्र पहुँच चुके तथा कतारबद्ध हो चुके मतदाताओं को वोट डालने का मौका दिया गया।
इस प्रकार कुल 74.48 प्रतिशत मतदान हुआ। वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में 78.50 प्रतिशत तथा वर्ष 2008 के आम चुनाव में 69.01 प्रतिशत मतदान हुआ था।
इसके पहले सुबह 6 बजे सभी मतदान-केन्द्र में पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में मॉक पोल करवाया गया। मॉक पोल के दौरान मतदान-केन्द्र क्रमांक-142 एवं 180 में एक-एक ईव्हीएम बदली गयी। देशावाड़ी स्थित मतदान-केन्द्र क्रमांक-110 में लेम्प खराब होने से एक ईव्हीएम बदली गयी। मतदान-केन्द्र क्रमांक-270 जामथी में बहिष्कार के बाद मतदाताओं को समझाइश देकर मतदान करवाया गया।
बैतूल सीमा पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया। इसकी अनुमानित कीमत ढाई से तीन लाख रुपये है। चिचोली के पास केसिया ग्राम में कबीर योग आश्रम सुरेन्द्र नगर, गुजरात की इनोवा कार से 53 हजार 465 रुपये बरामद होने पर जाँच करवायी जा रही है। इसी तरह शाहपुर में एक बिना नम्बर की कार से एक लाख 47 हजार 500 रुपये की जब्ती हुई, इसकी भी जाँच करवायी जा रही है। गत 29 मई एवं आज 30 मई को 6 शिकायत प्राप्त हुईं, उनका परीक्षण करवाया गया। मतदान के बाद अब मतगणना 2 जून को सुबह 8 बजे से होगी।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश