Posted on 23 May, 2016 11:36 am

घोड़ाडोंगरी में 241 लायसेंसी शस्त्र जमा

5 हजार से अधिक व्यक्ति को बाउंड ओवर किया गया 

भोपाल : सोमवार, मई 23, 2016, 16:39 IST
 

बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा उप चुनाव के दौरान शस्त्रों के दुरुपयोग को रोकने की दृष्टि से लायसेंसधारकों से शस्त्र जमा करवाये जाने का सिलसिला निरंतर जारी है। तीस अप्रैल को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद अब तक241 लायसेंसधारकों से शस्त्र जमा करवाये जा चुके हैं। इसी कड़ी में 14 अवैध शस्त्र को जमा भी करवाया गया है।

निर्वाचन क्षेत्र में अभी तक 81 गैर जमानती वारंट तामील करवाये जा चुके हैं। निर्वाचन के दौरान सुरक्षा के व्यापक इतंजाम को दृष्टिगत रखते हुए सभी क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही है। सीआरपीसी की धाराओं के तहत 5272 व्यक्ति पर कार्रवाई की गई है। इसी तरह 5091 व्यक्ति को बाउंड ओवर किया गया है। निर्वाचन क्षेत्र में संचालित किये जा रहे 9 नाका में जाँच-पड़ताल की जा रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से प्रतिदिन निर्वाचन क्षेत्र की कानून-व्यवस्था संबंधी रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को भेजी जा रही है।

प्रलय श्रीवास्तव

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent