घोड़ाडोंगरी उप-चुनाव में सीएपीएफ की 6 कम्पनी हुई तैनात
Posted on 26 May, 2016 6:52 pm
बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा उप-चुनाव में 30 मई को होने वाले मतदान के लिये सुरक्षा की दृष्टि से सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की 6 कम्पनी तैनात की गयी हैं। इनमें 4 कम्पनी भारत सरकार द्वारा उपलब्ध करवायी गई हैं। मध्यप्रदेश में पहले से तैनात कम्पनी में से 2 कम्पनी उपलब्ध करवायी गयी हैं। सभी कम्पनी 30 मई तक घोड़ाडोंगरी में रहेंगी। इनमें से 5 कम्पनी मतदान समाप्ति के बाद वापस हो जायेंगी तथा एक कम्पनी स्ट्रांग-रूम एवं मतगणना-स्थल पर 2 जून तक रहेगी।
घोड़ाडोंगरी में 340 में से 220 सामान्य और 120 क्रिटिकल मतदान-केन्द्र हैं। क्रिटिकल मतदान-केन्द्रों में 115 ग्रामीण तथा 5 शहरी क्षेत्र में हैं। स्वतंत्र मतदान के लिये सीएपीएफ के अलावा स्थानीय पुलिस का अमला, होमगार्ड, स्पेशल पुलिस ऑफिसर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस मोबाइल भी तैनात रहेंगे। दूसरे राज्य से जोड़ने वाली सीमा पर 2 चेक-पोस्ट और अंतर-जिला सीमा पर 9 नाका संचालित किये जा रहे हैं।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश