घर-परिवार को मिल रहा बेहतर ढंग से भोजन
Posted on 22 Sep, 2016 6:04 pm
भोपाल : गुरूवार, सितम्बर 22, 2016, 17:19 IST | |
जल-संसाधन, जनसम्पर्क तथा संसदीय कार्य मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्रा ने आज दतिया जिले के बढ़ौनी में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में 201 रसोई गैस कनेक्शन वितरित किए। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि यह योजना निर्धन वर्ग के लिए अति महत्वपूर्ण हैं। योजना में महिलाओं को प्रदूषण से मुक्ति के साथ ही घर-परिवार के लिए बेहतर ढंग से भोजन तैयार करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। यही वजह है कि जहाँ भी योजना के रसोई गैस कनेक्शन बाँटे जाते है, उपस्थित माताएँ-बहनें योजना की उपयोगिता की प्रशंसा करती है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि अति कम कीमत पर खाद्यान्न उपलब्ध करवाने से परिवारों को काफी सुविधा मिली है। कार्यक्रम में अनेक जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश