Posted on 17 Aug, 2017 6:26 pm

भोपाल : गुरूवार, अगस्त 17, 2017, 17:20 IST
 

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 6 सितंबर को ग्वालियर से लगभग 972 तीर्थ यात्री रामेश्वरम् के लिए रवाना होगें। इसमें ग्वालियर से 265 यात्री, शिवपुरी से 225, श्योपुर-85, राजगढ़-200, शाजापुर-122 तथा अगर-मालवा से 75 यात्री शामिल होंगें।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश