Posted on 26 Dec, 2016 7:05 pm

भोपाल : सोमवार, दिसम्बर 26, 2016, 18:38 IST
 

इंदौर और ग्वालियर जिले के राशनकार्ड-धारकों को तुअर दाल वितरण के लिये 30-30 हजार किलोग्राम तुअर दाल का आवंटन किया गया है। दाल प्रति परिवार 500 ग्राम के मान से 100 रुपये किलो की दर पर वितरित की जायेगी।

लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली में तुअर दाल वितरण के संबंध में कलेक्टर ग्वालियर और इंदौर को खाद्य विभाग द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि उचित मूल्य दुकानों को प्रति परिवार की संख्या के आधार पर दाल का आवंटन जारी किया जाये। दाल के स्टाक की उपलब्धता, वितरण दर और मात्रा की जानकारी दुकानदार सूचना पटल पर प्रदर्शित करेगा। उचित मूल्य दुकानदार पात्र परिवारों की पहचान कर उनको जारी पात्रता पर्ची में उल्लेखित समग्र आई.डी. की पीओएस मशीन के माध्यम से पहचान करने के बाद दाल वितरण करेंगे।

खुले बाजार में दाल के भाव पर नियंत्रण रखने की दृष्टि से भारत सरकार द्वारा तुअर दाल का आवंटन इंदौर और ग्वालियर जिले को किया गया है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent