Posted on 24 Dec, 2016 6:47 pm

भोपाल : शनिवार, दिसम्बर 24, 2016, 18:12 IST
 

सामान्य प्रशासन विभाग के 16 दिसम्बर परिपत्र के अनुसार ग्रीनकार्ड-धारियों को प्रदत्त आयु सीमा में दो वर्ष की छूट और साक्षात्कार में 5 प्रतिशत अतिरिक्त अंक की सुविधा तत्काल प्रभाव से निरस्त की गई है। आदेश के परिपालन में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा भविष्य में होने वाले विज्ञापनों में ग्रीनकार्ड-धारकों को देय यह सुविधा तत्काल प्रभाव से समाप्त की गयी है।

राज्य सेवा परीक्षा-2017 एवं राज्य वन सेवा परीक्षा-2017 के जारी विज्ञापनों में आवेदन की अंतिम तिथि 8 जनवरी-2017 तथा राज्य प्रौद्योगिकी परीक्षा-2016 के जारी विज्ञापनों में आवेदन की अंतिम तिथि 18 जनवरी-2017 है, इन विज्ञापनों में शासन के प्रावधानों को लागू करते हुए दो वर्ष की देय आयु सीमा में छूट एवं साक्षात्कार में 5 प्रतिशत देय अंकों का प्रावधान समाप्त किया जाता है।

पूर्व में जारी विज्ञापनों के तहत एवं अन्य सीधे साक्षात्कार के माध्यम से चयन की रिक्तियों के लिये, जिनमें साक्षात्कार आयोजित होना है, ऐसे जारी सभी विज्ञापनों में ग्रीनकार्ड-घारकों को साक्षात्कार में 5 प्रतिशत अतिरिक्त अंक देने की सुविधा भी समाप्त की जाती है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश