Posted on 31 Dec, 2016 4:08 pm

भोपाल : शनिवार, दिसम्बर 31, 2016, 15:37 IST
 

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ग्रामों मे निवासरत समस्त रहवासी अपने घरों मे शौचालय का निर्माण करायें। शासन द्वारा जिले के बीपीएल, एपीएल एवं अन्य श्रेणी मे आने वाले ऐसे हितग्राही जो पोर्टल के मापदण्ड के अनुसार लघु एवं सीमांत कृषक, महिला, मुखिया व निशक्त जन परिवार की श्रेणी मे आते है केवल उन्हें ही स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत पोर्टल अनुसार पात्र होने पर प्रोत्साहन राशषि का लाभ दिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त जो भी हितग्राही एपीएल एवं अन्य श्रेणी मे आते है उन्हें स्वयं की लागत से शौचालय निर्माण कराने हेतु प्रोत्साहित किया जाना है जिससे ग्राम पंचायत को खुले मे शौच से मुक्त किया जा सके।

अपात्र शौचालय विहीन परिवारों के घरो मे एपीएल एवं अन्य शौचालय निर्माण कराए जाने हेतु अभिप्रेरित किया जाकर शौचालय निर्माण कराए जाने हेतु प्रोत्साहित किया जाना है जिससे शत प्रतिशत कव्हरेज किया जा सके। ग्राम, ग्राम पंचायतों में निवासरत समस्त अधिकारियो कर्मचारियो के घरों में शौचालय निर्माण किए जाने हेतु अपने स्तर से अभिप्रेरित करें जिससे समस्त घरों में शत प्रतिशत शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent