Posted on 27 Apr, 2017 6:53 pm

भोपाल : गुरूवार, अप्रैल 27, 2017, 15:50 IST
 

 

42 डिग्री की भीषण गर्मी में भी प्रदेश की जीवन रेखा नर्मदा जी के संरक्षण और संवर्धन के लिए सभी वर्गों के ग्रामीणों में आस्थाजनक उत्साह है। हर ग्रामीण अपनी सहभागिता से नर्मदा यात्रियों के उत्साह को बढ़ा रहा है

यात्रा की शुरूआत आज सुबह मंडला जिले की निवास तहसील के ग्राम बकोरी से नर्मदा आरती और पूजन से प्रारंभ हुई। पीपर पानी होते हुए नर्मदे सेवा यात्रा ग्राम पंचायत रवारी पहुँची, जहाँ जनपद अध्यक्ष और सरपंच ने यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत किया। स्थानीय जन-प्रतिनिधियों ने जनसंवाद में ग्रामीणों को यात्रा के उद्देश्य से अवगत कराया। ग्रामीणों ने नर्मदा जी के संरक्षण और स्वच्छता के लिए संकल्प लिया।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent