ग्रामीण स्तर पर उद्यमिता और कौशल विकास को प्रोत्साहित करें बैंक – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Posted on 02 Aug, 2021 7:00 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बैंक ग्रामीण स्तर पर उद्यमिता तथा कौशल विकास और स्व-सहायता समूहों की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने में सहयोग प्रदान करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एच.डी.एफ.सी बैंक की ग्रुप हेड श्रीमती स्मिता भगत तथा अन्य अधिकारियों से मंत्रालय में भेंट के दौरान यह बात कही।
एच.डी.एफ.सी की ग्रुप हेड श्रीमती भगत ने बताया कि राज्य में लागू पथ विक्रेता योजना में हितग्राहियों की सुविधा के लिए नगरीय निकाय स्तर पर बैंक द्वारा शिविर लगाए जाएँगे। प्रदेश के 4 हजार से अधिक ग्रामों के स्व-सहायता समूहों को 400 करोड़ रूपये उपलब्ध कराने की योजना भी है। साथ ही प्रदेश के 100 स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज लगाने और जिला अस्पतालों में 10 बिस्तर के आई.सी.यू. स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक आई.सी.यू. पर 30 लाख रूपए की लागत आएगी।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश