Posted on 22 Apr, 2018 1:14 pm

 

राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस समारोह के अंतर्गत 23 अप्रैल को जबलपुर में केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य अतिथ्य में 'ग्रामीण क्षेत्रों के कायाकल्प में ग्राम पंचायत की भूमिका' विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव सहित निर्वाचित जन-प्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे।

संचालक पंचायतराज श्री शमीम उद्दीन से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्यशाला 23 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से जबलपुर के होटल विजन महल में आयोजित की जाएगी। इसमें अन्य राज्यों के पंचायतराज मंत्री, प्रदेश तथा अन्य राज्यों के 1500 से अधिक निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि तथा भारत सरकार और अन्य राज्यों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी 5 महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे। ये विषय होंगे जीपीडीपी-पंचायतों में आर्थिक विकास और आयोजना, पंचायतों में सामाजिक विकास और सतत् विकास, युवा पंचायत-नया भारत, नई सोच, डिजीटल पंचायत के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का कायाकल्प और स्वच्छ भारत अभियान।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent