Posted on 10 Aug, 2016 7:04 pm

भोपाल : बुधवार, अगस्त 10, 2016, 18:28 IST
 

मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में 950 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्य किए जायेंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत वितरण व्यवस्था की तस्वीर बदल जायेगी तथा उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति मिलने के साथ विद्युत वितरण प्रणाली भी मजबूंत होगी। साथ ही ब्रेकडाउन कम होंगे और प्रणाली की क्षमता में वृद्धि से उपभोक्ताओं को सीधे फायदा मिलेगा।

दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना (डीडीजीजेवाय) में ग्रामों एवं मजरा-टोलों में ग्रामीण विद्युतीकरण के कार्य किये जायेंगे। इसमें नये 33/11 के.व्ही. विद्युत उप-केन्द्र, मौजदा उप-केन्द्रों की क्षमता वृद्धि 33/11 के.व्ही. लाइनों का विस्तार, नये वितरण ट्रांसफार्मर लगाने, ग्रामों में मौजदा खराब विद्युत मीटरों को बदलने और गरीबी रेखा से नीचे एवं ऊपर के उपभोक्ताओं को नये कनेक्शन प्रदान करना आदि शामिल है। ग्रामीण क्षेत्रों में इन कार्यों पर 950 करोड़ से अधिक खर्च किए जायेंगे। भोपाल एवं रायसेन में 57 करोड़ 40 लाख, होशंगाबाद एवं हरदा में 78 करोड़ 17 लाख, सीहोर में 88 करोड़ 63 लाख, विदिशा में 36 करोड़ 25 लाख, बैतूल में 144 करोड़, राजगढ़ में 98 करोड़ 75 लाख, ग्वालियर में 89 करोड़, दतिया में 33 करोड़, शिवपुरी में 32 करोड़ 42 लाख, श्योपुर में 48 करोड़ 47 लाख, गुना में 93 करोड़, अशोकनगर में 20 करोड़, भिंड में 71 करोड़, मुरैना में 67 करोड़ के कार्य करवाये जायेंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent