Posted on 09 Oct, 2017 5:24 pm

 

ग्राम सहसना की ग्रामीण महिलाओं ने गाँव से शराब की दुकान हटवा दी है। गाँव में नशाखोरी और जुएं जैसी गतिविधियों को पूरी तरह बंद करा दिया है। पुरुषों पर सख्त पाबंदी लगा दी है और जुर्माने की व्यवस्था लागू कर दी है। महिलाओं ने शौर्या दल बनाकर यह सब कर दिखाया है।

दमाहे जिले के जबेरा ब्लॉक अंतर्गत है ग्राम सहसना। गाँव की महिलाओं ने संगठित होकर गाँव में संचालित शराब दुकान को नशामुक्ति अभियान के तहत बंद करा दिया है। महिलाओं ने पुरुषों पर इस बात की पाबंदी तक लगा दी है कि वे ना तो शराब पियेंगे और ना ही जुआ खेलेंगे। पुरुषों को चेतावनी भी जारी कर दी गई है कि यदि ऐसा हुआ तो जुर्माने के रूप में सजा दी जाएगी।

ग्राम सहसना की महिलाओं में शौर्या दल बनाकर शासन द्वारा दिये गये अधिकारों से यह कर दिखाया है। गाँव की महिलाओं ने बताया कि शराब एवं जुआ के कारण गाँव में अशांति फैल रही थी, परिवार टूट रहे थे। इस समस्या को लेकर गाँव के शौर्या दल ने ग्रामीणों के साथ बैठक लेकर शराब दुकान को गाँव से हटवाया। शराबखोरी एवं जुआ फड़ बंद कराने का निश्चय किया। अब गाँव का माहौल सुधर गया है।

सफलता की कहानी (दमोह)

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent