Posted on 07 May, 2018 6:11 pm

 

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव असंगठित श्रमिकों के हित में एक साथ आयोजित ग्रामसभाओं के क्रम में सागर जिले की रहली विकासखण्ड की ग्राम पंचायत समनापुर कला में सम्मिलित हुए।

श्री गोपाल भार्गव ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के बेहतर जीवन-स्तर और सुरक्षित भविष्य के लिये उठाये गये कदमों को विस्तार से बतलाया। उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीयन के बाद इस वर्ग के श्रमिकों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने का अधिकार मिल सकेगा।

ग्रामसभा में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश पटेरिया, ग्राम पंचायत के सरपंच श्री कौशल किशोर कुर्मी, सचिव श्री बाबूलाल पाराशर, पंच और श्रमिक उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश