ग्राम रोजगार सहायकों की नवीन नियुक्ति में
Posted on 08 Dec, 2016 5:54 pm
भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 8, 2016, 17:43 IST | |
ग्राम रोजगार सहायकों की नवीन नियुक्ति प्रक्रिया में आई.टी. द्वारा संचालित कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा सीपीसीटी उर्त्तीण होना अनिवार्य अर्हताओं में शामिल किया गया है। मेप आई.टी. द्वारा परीक्षा प्रत्येक 2 माह में के अंतराल में आयोजित की जाती है। समय सारणी एवं अन्य समस्त जानकारी http://www.cpct.mp.gov.in/ पर देखी जा सकती है। |
|
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश