Posted on 09 Jan, 2017 8:54 pm

 

जनसम्पर्क मंत्री ग्राम रक्षा समिति के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए  

 

भोपाल : सोमवार, जनवरी 9, 2017, 20:02 IST

 

जनसंपर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा रविवार को दतिया जिले के बसई क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम रक्षा समितियों के सम्मेलन में सम्मिलित हुए। समिति ने जनसम्पर्क मंत्री का पुष्प-हार से स्वागत और सम्मान किया।

जनसम्पर्क मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि नगर रक्षा समिति गाँव की सुरक्षा, विकास तथा गरीब कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। उन्होंने समिति सदस्यों का आह्वान किया कि वह गाँव में रहने वाले गरीब, किसान-मजदूर और कमजोर वर्ग की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहें। जनसंपर्क मंत्री ने सम्मेलन में श्री चाँद खान की भूमिका की प्रशंसा की। श्री खान ने पुलिस बल से सेवानिवृत्ति के बाद जन सेवा का निर्णय लिया है। सम्मेलन को मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष श्री अवधेश नायक, और समाजसेवी श्री विपिन गोस्वामी ने भी संबोधित किया।

 

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

 

Recent