Posted on 06 Jan, 2017 9:03 pm

 

ग्यारहवीं का परीक्षा कार्यक्रम 

 

 

भोपाल : शुक्रवार, जनवरी 6, 2017, 17:01 IST
 

कक्षा 11वीं की परीक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया है । परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 1 मार्च को विशिष्ट भाषा हिन्दी (व्होकेशनल के छात्रों सहित), 3 मार्च को विशिष्ट भाषा अंग्रेजी (व्होकेशनल के छात्रों सहित), 4 मार्च विशिष्ट भाषा संस्कृत, 7 मार्च को द्वितीय भाषा सामान्य हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, ऊर्दू, मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, पंजाबी, सिन्धी, मलयालम, परशियन, अरेबिक, फ्रेंच, रशियन, कन्नड़ एवं उड़िया (व्होकेशनल के छात्रों सहित), 8 मार्च को भारतीय संगीत, 9 मार्च को अर्थशास्त्र प्रथम प्रश्न-पत्र व्होकेशनल कोर्स, 11 मार्च को इतिहास, फिजिस्क, व्यावसाय अध्ययन, एली. ऑफ साईंस एण्ड मैथमैटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एण्ड पेंटिंग, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान, 16 मार्च को बायोलाजी, 18 मार्च को हायर मैथमेटिक्स, 20 मार्च को राजनीति शास्त्र, एनिमल हसबेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एण्ड फिसरीज, भारतीय कला का इतिहास, व्यवसायिक अर्थशास्त्र, द्वितीय प्रश्न-पत्र व्होकेशनल कोर्स, 21 मार्च को बायोटेक्नोलॉजी, 23 मार्च को भूगोल, केमिस्ट्री, क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हार्टिकल्चर, स्टील लाईफ एण्ड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य तथा तृतीय प्रश्न-पत्र व्होकेशनल कोर्स, 25 मार्च को बुक कीपिंग एण्ड एकाउन्टेंसी, 27 मार्च को ड्राइंग एण्ड डिजाइनिंग, 28 मार्च को इन्फोरमेटिक्स प्रेक्टिस, 30 मार्च को समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि (मानविकी), होम साइंस (कला समूह), इनवायरमेंटल एज्यूकेशन एण्ड रूरल डेवलपमेंट, इन्टरप्रेनुअरशिप-फाउन्डेशन कोर्स तथा 31 मार्च को विशिष्ट भाषा ऊर्दू की परीक्षा होगी।

 

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश