Posted on 05 Aug, 2017 8:41 pm

भोपाल : शनिवार, अगस्त 5, 2017, 20:20 IST
 

गृह एवं परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने सागर में विगत 31 जुलाई को नाबालिग बालिका के साथ दुष्कृत्य की घटना की कड़ी निंदा की हैं। श्री सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक जाँच दल बनाकर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये हैं।

गृह मंत्री आज आज सागर के अस्पताल में भर्ती बालिका को देखने और उनके परिजन से मिलने पहुँचे। उन्होंने चिकित्सकों से बालिका के स्वास्थ्य की जानकारी ली। चिकित्सकों ने बताया कि बालिका के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

श्री भूपेन्द्र सिंह ने बालिका के परिजन को राज्य सरकार की ओर से 7 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिये।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent