Posted on 26 Aug, 2018 10:51 pm

 

जनसम्पर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया जिले के ग्राम उपरांय में एक करोड़ की लागत से निर्मित हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का लोकार्पण किया। डॉ. मिश्र ने कहा कि उपरांय क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता में है। बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिले, इसके लिये संसाधन भी जरूरी हैं।

जनसम्पर्क मंत्री ने कि मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना गरीबों के कल्याण के लिये प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने जन-समुदाय को विस्तार से योजना की जानकारी दी।

दतिया के विकास में हर व्यक्ति अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें

मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने स्थानीय वृंदावन धाम में पार्थिव शिवलिंग निर्माण के सफल आयोजन के बाद धन्यवाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दतिया के विकास में हर व्यक्ति की भागीदारी हो। जो भी कार्य है उसमें सभी का योगदान जरूरी है। उन्होंने कहा मेरी एक-एक साँस दतिया के विकास और लोगों के लिये समर्पित है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent