गुणवत्तापूर्ण काम समय-सीमा में करना विभाग का लक्ष्य हो
Posted on 13 Aug, 2016 7:56 pm
मंत्री श्रीमती माया सिंह ने विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की |
|
भोपाल : शनिवार, अगस्त 13, 2016, 18:12 IST | |
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा है कि नगरीय विकास विभाग का एक ही ध्येय वाक्य होना चाहिये, गुणवत्तापूर्ण काम समय-सीमा में पूरा हो। टीम-वर्क हो साथ ही निर्माण कार्यों पर निरंतर निगरानी रखी जाये। श्रीमती सिंह आज नगरीय विकास विभाग की गतिविधियों की समीक्षा कर रही थी। इस मौके पर आयुक्त नगरीय विकास श्री विवेक अग्रवाल उपस्थित थे। मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा कि नगरीय विकास विभाग आम जनता की बुनियादी सुविधाओं से जुड़ा हुआ है। उनके रोजमर्रा के जीवन की जरूरतें हमारे विभाग से जुड़ी हुई हैं। इसलिये हमारा दायित्व है कि हम सजग और सतर्क रहकर तत्परता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि जो भी काम हो, उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित की जानी चाहिये। साथ ही हम यह भी ध्यान रखें कि प्रत्येक काम समय से पूरा हो, ताकि उसका लाभ आम जनता को मिल सके, जो शासन की मंशा है। मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि इसके अलावा हमें उन क्षेत्रों पर भी ध्यान देना है, जहाँ लोग बस गये हैं और उन्हें तकनीकी कारणों से सुविधाएँ नहीं मिल पा रही। ऐसे प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया जाये। उन्होंने कहा कि भोपाल सहित प्रदेश में जहाँ भी झील या तालाब हैं, उनमें सीवेज का पानी न जाये, यह सुनिश्चित किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी भी नगर के सौंदर्य का प्रतीक तालाब और झील हैं, जिसके संरक्षण की जिम्मेदारी विभाग की है। नगरीयविकास मंत्री श्रीमती सिंह ने बैठक में स्मार्ट सिटी, मध्यप्रदेश अर्बन डेव्हलपमेंट कम्पनी, अमृत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभाग की अन्य गतिविधियों की समीक्षा की। मंत्री श्रीमती सिंह को आयुक्त नगरीय विकास श्री विवेक अग्रवाल ने विभागीय गतिविधियों के प्रस्तुतिकरण के जरिये योजनाओं की अद्यतन स्थिति के बारे में बताया। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश