Posted on 09 Mar, 2017 9:14 pm

 

भोपाल : गुरूवार, मार्च 9, 2017, 20:49 IST

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में आयोजित मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान समारोह में 68 करोड़ 2 लाख 57 हजार रूपये के 47 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने 18 करोड़ 90 लाख 83 हजार रूपये के 11 कार्यों का लोकार्पण और 49 करोड़ 11 लाख 74 हजार रूपये के 36 कार्यों का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, लोक निर्माण, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री तथा नरसिंहपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, विधायक श्री गोविंद सिंह पटैल, श्री जालम सिंह पटैल व श्री संजय शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संदीप पटैल, अपैक्स बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष श्री कैलाश सोनी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र फौजदार, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती शीला देवी ठाकुर, यूनिसेफ के स्टेट चीफ श्री माइकल जूमा, जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों के अध्यक्ष, सरपंच, प्रेरक, निगरानी समिति के सदस्य, पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।

लोकार्पण

       यहां मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 194.34 लाख रूपये लागत के शासकीय आईटीआई भवन गोटेगांव, 95 लाख रूपये के मिनी स्टेडियम गोटेगांव, 95 लाख रूपये के बरहटा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक- एक जी एवं एच टाईप आवासीय भवन, 49.82 लाख रूपये के मुख्यमंत्री ग्राम हाट बाजार पलोहाबड़ा, 48.24 लाख रूपये के मुख्यमंत्री ग्राम हाट बाजार सिंहपुरबड़ा, 48.09 लाख रूपये के मुख्यमंत्री ग्राम हाट बाजार शाहपुर, 48.61 लाख रूपये के मुख्यमंत्री ग्राम हाट बाजार उमरिया, 24.84 लाख रूपये के सामुदायिक भवन उमरिया (एनटीपीसी मद), 10 लाख रूपये के गाडरवारा में व्यायाम शाला, 20.67 लाख रूपये के नरसिंहपुर में जनभागीदारी योजना से कोचिंग संस्थान उड़ान और 1256.22 लाख रूपये लागत के कल्याणपुर- चांदनखेड़ा मार्ग पर शक्कर नदी पर उच्च जलमग्नीय पुल व पहुंचमार्ग के निर्माण कार्य लोकार्पित किये गये।

शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने ग्राम कुंडा छोटा, घूरपुर, करेलीकलां, छीतापार, बैरागढ़, हीरापुर (चांवरपाठा) एवं देवनगर में अलग- अलग एक- एक करोड़ रूपये लागत के शासकीय हाई स्कूल भवन, नरसिंहपुर में 80 लाख रूपये के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भवन, 53.88 लाख रूपये के छिंदवाड़ा रोड किमी 11 से सिमरिया तक सड़क, 171.38 लाख रूपये के गोरखपुर से खमरिया (एन.) सड़क, 113.49 लाख रूपये के देवनगर से कुटरी सड़क, 289.87 लाख रूपये के छिंदवाड़ा रोड से सिमरिया मार्ग में बारूरेवा नदी पर पुल, 304.86 लाख रूपये के देवनगर से कुटरी मार्ग में ऊमर नदी पर पुल, 98.87 लाख रूपये के महगुंवा से दमोहिया सड़क, 85.73 लाख रूपये के करहैया से सलैया सड़क, 102.19 लाख रूपये के चांरगांव से गोलगांव खुर्द सड़क, 118.93 लाख रूपये के कठौतिया से भमका सड़क, 105.58 लाख रूपये के एल 062 से भटरा सड़क, 68.53 लाख रूपये के सहावन से केसला सड़क, 97.75 लाख रूपये के गौरास से छवारा सड़क, 111.12 लाख रूपये के नयागांव से रहली सड़क, 140.54 लाख रूपये के सुन्हेटी से भौरना सड़क, 54.93 लाख रूपये के भामा से करौंदी सड़क, 115.92 लाख रूपये के पुवरिया से माल्हनवाड़ा सड़क, 81.65 लाख रूपये के टी 04 पिपरिया पारा से पलेरा सड़क, 311.30 लाख रूपये के छैनाकछार मारेगांव से कैंकरा सड़क, 78.83 लाख रूपये के छैनाकछार बी से बांदरबारू सड़क, 249.60 लाख रूपये के ब्रिाज सूखा नाला बिलई नदी चैनेज 750 मीटर छैनाकछार बी से बांदरबारू सड़क, 143.56 लाख रूपये के ब्रिाज ऊमर नदी चैनेज 1875 मीटर टी 04 पिपरिया पारा से पलेरा सड़क, 86.01 लाख रूपये के एसएच- 22 से सहावन तक ग्रामीण मार्ग, 161.58 लाख रूपये के पिपरियाकलां से उसराय तक ग्रामीण मार्ग, 380.59 लाख रूपये के अमाड़ा से इमलिया बगलई तक ग्रामीण मार्ग, 173.56 लाख रूपये के गाडरवारा सिटी में राठी तिराहा से पलोहा नाका तक अन्य जिला मार्ग के उन्नयन, 316.12 लाख रूपये के एसएच- 22 बेलखेड़ी से मोहपा तक के ग्रामीण मार्ग, 67.38 लाख रूपये के गाडरवारा गोटीटोरिया मार्ग पर सीसी रोड उन्नयन और 47.99 लाख रूपये लागत के गाडरवारा- बारहा मुख्य जिला मार्ग चैनेज के मजबूतीकरण के निर्माण के कार्यों के लिए भूमिपूजन कर शिलान्यास किया।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश