Posted on 09 Sep, 2016 8:49 pm

भोपाल : शुक्रवार, सितम्बर 9, 2016, 19:35 IST
 

गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश में 2 से 8 अक्टूबर, तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। समाज में बढ़ती हुई मद्यपान, तम्बाकू, सिगरेट एवं नशीले मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम का वातावरण बनाने और जन-जागृति कार्यक्रमों के माध्यम से आम- जनता को अवगत करवाने के लिए इस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त जन कल्याण विभाग ने सभी कलेक्टरों को इस सप्ताह के दौरान जिले के विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, नगर निगम, नगर पालिका, जिला और जनपद पंचायत, स्वैच्छिक संस्थाओं में नशा मुक्ति का जन-जागृति अभियान चलाने को कहा है।

'मद्य निषेध सप्ताह' के दौरान सेमीनार, वर्कशाप, रैली, प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगितायें एवं नाटक, गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये जन-जन को नशामुक्ति के लिये प्रेरित किया जायेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent