Posted on 01 Nov, 2016 6:15 pm

भोपाल : मंगलवार, नवम्बर 1, 2016, 17:26 IST
 

अब ग्रामीणों को सभी ऑनलाइन सुविधाएं एक ही जगह कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से दी जायेगी। इसी पोर्टल पर ग्रामीणों को पेनकार्ड, आधार कार्ड, टी.वी रिचार्ज, अन्य प्रमाण पत्रों को बनवाने की सुविधा दी जायेगी। इसके साथ ही विद्यार्थियों को कम्प्यूटर कोर्स, टेली फिल्म, एनिमेशन कोर्स, सहित अन्य विश्वविद्यालयों के ऑनलाइन आवेदन भी भरे जा सकेंगे।

जिला ई-गवर्नेंस के माध्यम से जनवरी 2017 से पहले प्रत्येक ग्राम पंचायत में यह सुविधा मिलना शुरू हो जायेगी। भारत सरकार ने ई-गवर्नेंस में सीएससी इंडिया लिमिटेड कंपनी का गठन किया है। इसके माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत सीएससी पोर्टल जारी किया है। इसमें 52 योजनओं और अन्य सुविधाओं को ऑनलाइन किया जायेगा। इसमें एमपी ऑनलाइन सेवा को भी जोड़ा गया है। इसके सहयोग से गांव में 95 तरह की सुविधाओं व योजनाओं का लाभ लेने ऑनलाइन जानकारी मिलेगी और आवेदन भी किये जा सकेंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent