गरीबों को रोशनी देने की समाधान योजना पुनः लागू
Posted on 20 Dec, 2016 8:30 pm
भोपाल : मंगलवार, दिसम्बर 20, 2016, 19:11 IST | |
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य क्षेत्र में पुनः समाधान योजना लागू की गई है। योजना का लाभ कंपनी कार्यक्षेत्र के गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले और शहरी क्षेत्रों में अधिसूचित झुग्गी-झोपड़ी बस्ती में निवास करने वाले निम्न-दाब घरेलू उपभोक्ता उठा सकेंगे। योजना का उद्देश्य बिजली कनेक्शन से विच्छेदित आर्थिक स्थिति से कमजोर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों को बिजली उपलब्ध करवाना है। योजना में आवेदन 31 जनवरी 2017 तक आवेदन दिये जा सकेंगे। योजना से लाभान्वित होने वाले उपभोक्ताओं को दो श्रेणी में बाँटा गया है। प्रथम श्रेणी में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले एवं शहरी क्षेत्रों में अधिसूचित झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों में निवास करने वाले निम्न दाब घरेलू उपभोक्ता एवं द्वितीय श्रेणी में अन्य घरेलू उपभोक्ता शामिल हैं। योजना में ऐसे उपभोक्ता भी शामिल हो सकते हैं जिन पर सामान्य बिजली बिल की राशि बकाया है एवं जिन्होंने विद्युत वितरण कंपनी के विरूद्ध न्यायालयीन प्रकरण दर्ज किया है। ऐसे उपभोक्ता न्यायालय से अपने प्रकरण वापस लेकर योजना का लाभ ले सकेंगें। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश