Posted on 06 Aug, 2016 8:38 pm

उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने उज्जवला योजना में वितरित किये नि:शुल्क रसोई गैस 

भोपाल : शनिवार, अगस्त 6, 2016, 20:12 IST
 

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा गरीबों और सर्वहारा वर्ग की भलाई के लिये अनेक कार्य किये जा रहे हैं। केन्द्र सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से आम आदमी के जीवन में व्यापक बदलाव आया है। उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल आज रीवा के दुआरी गाँव के 5 हितग्राही को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में नि:शुल्क रसोई गैस वितरण के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उद्योग मंत्री ने कहा कि रीवा को आधुनिक शहर बनाने के लिये तेजी से कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जे.पी. मोड़ से रेलवे स्टेशन तक सड़क बन जाने से नागरिकों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि करहिया मण्डी से जे.पी. मार्ग तक साढ़े चार करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। उद्योग मंत्री ने सर्वश्री रामरसिक पाण्डे, अशोक द्विवेदी, नरेन्द्र द्विवेदी और अनूप द्विवेदी द्वारा निजी भूमि सड़क निर्माण के लिये दान देने पर प्रशंसा की। उन्होंने निर्माण कार्यों को तय समय-सीमा में पूरा किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent